Saturday, April 27, 2019

वन ऑन वन मिटिंग

2•  वन ऑन वन मिटिंग



यह किसी एक व्यक्ति या दंपत्ति के साथ की जानेवाली मिटिंग होती है. गुप मिटिंग की तरह ही किसी निश्चित जगह पर, जो कि आपका घर हो सकता है, आपके प्रॉस्पेक्ट का घर, या कोई ऐसी जगह जो आप दोनों के लिए सुविधाजनक हो, वहाँ इस मिटिंग का आयोजन किया जा सकता है. इस तरह की आमनेसामने होनेवाली मिटिंग में, जब तक आप प्लान दिखाना सीख नहीं लेते, तब तक आपके स्पॉसर या अपलाइन आपके लिए प्लान दिखाते हैं. अपनी अपलाइन को देखकर जल्दी ही आपको अपना प्लान दिखाना सीखना चाहिए. यही काम बाद में आपको लगातार अपने लिए और अपनी डाउनलाइन के लिए करते रहना है, क्योंकि यही एक काम आपके नेटवर्क को बढ़ाने का सबसे बड़ा साधन है और आपको सफलता के शिखर तक ले जानेवाला है।



कुछ सुझाव :



1.  जब आप अपने प्रॉस्पेक्ट के घर पहुंचे, तब कुछ देर गपशप करने के बाद, सभी उपस्थित लोगों को सुविधा जनक जगह पर बैठा दीजिए.



2. यदि वो दंपत्ति हों, तो बेहतर है, कि पतिपली दोनों को साथ में विठाकर प्लान दिखाइए .



3 . प्लान दिखाते समय, "प्लान दिखाने की रूपरेखा के सूत्रों को अपनाइए. हालांकि, वन अन वन प्लान में आपकी बातें, उस व्यक्ति विशेष की ज़रूरतों पर ही केंद्रित होनी चाहिए.



4 . जरूरी नहीं है, कि अपने प्रॉस्पेक्ट को इस विज़नेस की हर बात, आप पहली ही मिटिंग में बता दें. अपनी बातचीत को बहुत ही सरल और सहज बनाए रखिए.



5.  प्लान दिखाने में मददगार साहित्य को अपने साथ रखिए. उदाहरण के लिए, “6-4-3. सेल्स अॅन्ड मार्केटिंग प्लान की शीट, जिसका उपयोग करते हुए भी, याने इसे पढ़ते हुए भी, आप आसानी से ओव्हरव्हिव या प्लान दिखा सकते हैं .



6.  प्लान दिखाने के बाद, यदि समय मिलता है और अगर डी.व्ही.डी. प्लेयर उपलब्ध हो, तब आप उन्हें अपलाइन द्वारा सुझाया गया व्हिडिओ भी दिखा सकते हैं.



7)  हमेशा यह याद रखिए, पॉस्पेक्ट के द्वारा सवाल पूछने का मतलब होता है कि वो इस बिजनेस में रूचि ले रहे हैं. तव उनके सभी सवालों का अपने बेहतर तरीके से सही और संतोषजनक जवाब देने की कोशिश कीजिए. जब आप किसी सवाल का जवाव बेहतर तरीके से देने की स्थिति में न हों, तब उन्हें बताइए कि आप इस बात की जॉच करके उन्हें बताएंगे . किसी भी तरह के एसे सवालों का आप यही बात कहकर सम्भाल सकते हैं. अगर आप उनका समाधान कर सकते हैं, तब ही वैसा कीजिए. हालांकि अगर आपके प्रास्पेक्ट अड़ जाते हैं, कि आप उनके सवालों का समाधान नहीं कर पा रहे हैं, तब आप उनसे कह दीजिए, कि आप उनकी शकाओं का समाधान करने के लिए उनके पास वापस आएंगे.



8). अपने प्रॉस्पेक्ट के पास आवश्यक साहित्य को छोड़ दीजिए और एक फोलो अप अपॉइंटमेंट को पक्का कर लीजिए, ताकि उस साहित्य

को वापस लेने के लिए आप आ सके .


9). अपने प्रॉस्पेक्ट को किसी होम मिटिंग या ओपन मिटिंग में आमंत्रित कीजिए, ताकि वो प्लान को एक बार फिर से देख पाएँ .



10. याद रखिए कि दूसरी बार प्लान देखने के लिए आनेवाले अधिकतर लोग इस बिज़नेस में शामिल हो जाते हैं .



11. इसके अलावा निकट भविष्य में आयोजित टीम मिटिंग, सेमिनार, रैली और अन्य समारोहों की जानकारी देकर, अपने प्रॉस्पेक्ट को उनमें शामिल होने के लिए आमंत्रित कीजिए.


Share:

Recommended Business Books

Buy Books

Featured Post

CHAPTER 13.6 सोचें तो लीडर की तरह

      साम्यवाद के कूटनीतिक रूप से चतुर कई लीडर्स - लेनिन, स्तालिन और कई अन्य - भी काफ़ी समय तक जेल में रहे, ताकि बिना किसी बाहरी चिंता क...