Friday, May 3, 2019

लीडर्स की परिक्षणसूची CHECKLIST

       (लीडर्स की परिक्षणसूची CHECKLIST)

लीडर्स की पहचान

■  उनका एक सपना होता है, वो अपनी “क्यों” को जानते हैं .

■ वो सकारात्मक नज़रिया कायम रखते हैं.

■ वो स्वर्णिम नियमों का पालन करते हैं .

■ वो लचीले, लक्ष्यों से जुड़े और सपनों से प्रेरित रहते हैं .

■ वो अपलाइन से संपर्क करके हमेशा अपनी जिज्ञासाओं के लिए राय मांगते हैं 

■ वो अच्छे श्रोता होते हैं.

■ हर माह 14  या उससे ज्यादा बार प्लान दिखाने का उनका संकल्प होता है और वो निरंतर 'जाओ और पाओ वाले होते हैं,

■  पहले दूसरों की मदद करने पर ध्यान देते हैं.

■ सभी सेमिनार और समूह संयोजनों में शामिल होते हैं.

■ किताव, कॅसेट और लीडर्स की सकारात्मक संगत का मूल्य समझते हैं .

■  अपनी अपलाइन के पास प्रेरणा, प्रशिक्षण और सलाह लेने के लिए जाते हैं.

■ वो अपने सारे पॉडक्ट्स एवं उनके इस्तेमाल के प्रति वफादार होते हैं.

■ वो हमेशा प्रॉडक्ट और विजनेस के लिए मददगार चीजें (किताबें, सीडी और साहित्य) अपने पास उपलब्ध रखते हैं.

■ इमानदारी, निष्ठा, परस्पर निर्भरता और एकता जैसे ऊँचे जीवन मूल्यों पर दृढता से कायम रहते हैं 

■ हमेशा 'सफलता के ९ कदम' पर अमल करते हैं और वो ही सिखाते हैं .

■ वो बेहतरीन बढ़ावा देनेवाले (Promoters) होते हैं.

■  कभी भी अपनी डाउनलाइन के पास नकारात्मक बातें नहीं पहुंचाते .

■ हमेशा अपनी अपलाइन और डाउनलाइन की तारीफ करते हैं,

■ वो केवल दोहरायी जा सकनेवाली बातों पर ही दृढ़ता से अमल करते हैं.

■ चाहे जो हो, मगर वो उचित, कानूनी और नैतिक काम ही करते हैं 

Share:

Recommended Business Books

Buy Books

Featured Post

CHAPTER 13.6 सोचें तो लीडर की तरह

      साम्यवाद के कूटनीतिक रूप से चतुर कई लीडर्स - लेनिन, स्तालिन और कई अन्य - भी काफ़ी समय तक जेल में रहे, ताकि बिना किसी बाहरी चिंता क...